Coronavirus: Tablighi Jamaat को लेकर Video Viral तो ऐसे भड़के Asaduddin Owaisi | वनइंडिया हिंदी.

2020-04-06 2,028

Amidst Corona virus infection, a program of tabligi Jamaat took place in Delhi, the capital of India. After the lockdown, about 2300 people were revealed to be in Nizamuddin Markaz. All were taken out and quarantined. After this the issue started being discussed from the media to the social media. Meanwhile, a video of Shastri Nagar in Delhi went viral on social media, in which the local residents are talking about stopping any Muslim in the colony. Now the head of the AIMIM party and MP from Hyderabad Asaduddin Owaisi has given his response on this video.

कोरोना वायरस संक्रमण के बीच भारत की राजधानी दिल्ली में तबलीगी जमात का कार्यक्रम हुआ था. लॉकडाउन के बाद निजामुद्दीन मरकज में करीब 2300 लोगों के होने का खुलासा हुआ. सभी को बाहर निकाला गया और क्वारंटाइन किया गया. इसके बाद मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक इस मुद्दे पर चर्चा होने लगी. इस बीच दिल्ली के शास्त्री नगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वहां के स्थानीय निवासी किसी भी मुसलमान के कॉलोनी में रोक लगाने की बात कर रहे हैं. अब इस वीडियो पर AIMIM पार्टी के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

#Coronavirus #IndiaLockdown #AsaduddinOwaisi

Videos similaires